डोंगरगढ़ / छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मंदिर दर्शन करने आए एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया | यहाँ पहाड़ी में सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से युवक 700 फीट ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरा। युवक पहाड़ी के उस हिस्से में चला गया था जहां जाना मना है। मिली जानकारी के मुताबिक, मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने एक युवक अपने परिवार के साथ आया हुआ था दर्शन करने के बाद ये शख्स अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगा | इस दौरान अचानक उसका पैस फिसला और वो सीधे पहाड़ के नीचे गिर गया | हादसे की खबर मिलते ही मंदिर में हड़कंप मच गया | तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई | आस-पास के लोगों की सहायत के साथ पुलिस ने युवक को खोजना शुरू किया | पहाड़ी के नीचे जंगल में जवानों को घायल हालत में युवक मिला | जवानों ने युवक का रेस्क्स्यू कर घने जंगल से बाहर निकाल उसे अस्पताल भेजा | हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है , गनीमत रही कि युवक की जान बच गई |
ये सेल्फी की सनक में इस तरह का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें युवा अपनी जान की परवाह किए बिना सेल्फी लेने की सुध में अक्सर हादसों का शिकार हो जाते है , कई ने तो अपनी जान तक गंवाई है | लेकिन जो बचे वो भी किसी काम के नहीं रह गए |