बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक पर थे नक्सली , जवानो को एंबुस में फंसाने के लिए की थी प्लानिंग |

0
7


धर्मेंद्र महापात्रा 

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक पर थे ,  मगर नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई | दरअसल दंतेवाड़ा जिले के कुवाकोंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक एएसआई और एक शिक्षक को अगवा कर उनकी हत्या किए जाने की झूठी अफवाह फैलाई | ताकि फोर्स शवों को लेने पोटाली गांव की और आये एम्बुश में फंसाया जा सके | जवानों को एम्बुश फंसाने के लिये नक्सलियों ने तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी  | लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया | हालांकि नक्सलियों ने अपने मिशन को कामयाब करने के लिए जिन 2 लोगों का अपहरण किया था उन्हें छोड़ दिया | 


          दरअसल जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में बस्तर जिले के नगरनार के रहने वाले एक एएसआई और एक अतिथि शिक्षक को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था |  जिन्हे आज सुबह नक्सलियों ने छोड़ दिया | रविवार की शाम CRPF 111 वी बटालियन कैम्प में मार्गदर्शक के तौर पर तैनात एएसआई ललित कुमार और शिक्षक जय सिंह कुरेटी दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में समंस के लिए निकले थे | दोनों शराब पीने के लिए पास के गांव में रुके ,  इसी दौरान नक्सली दोनों को अपने साथ ले गये |  सोमवार देर रात तक दोनों के ना लौटने के बाद CRPF 111 वीं बटालियन के अधिकारियों ने इसकी सूचना दंतेवाड़ा पुलिस को दी | खोजबीन में मालूम चला कि एएसआई ललित और जय सिंह को नक्सलियों की स्माल एक्शन अगुवा कर अपने साथ ले गये है  | इन दोनों की हत्या किये जाने की बात भी सामने आ रही थी   | मगर नक्सलियों ने मंगलवार की सुबह दोनों को छोड़ दिया | 


     नक्सलियो ने इन दोनों से कई खुफिया जानकारी लेने के बाद इन्हें  रिहा  कर दिया | दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्ल्व के अनुसार एक सोची समझी रणनीति के तहत नक्सलियो ने एएसआई की हत्या की झूठी खबर फैलाई,ताकी जा जब फोर्स  बॉडी रिकवर करने आये तो उन्हें एम्बुश में फसाया जा सके | किन्तु दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियो की इस रणनीति को विफल किया | दंतेवाड़ा पुलिस को यह जानकारी मिल चुकीं थी की नक्सलियो ने कई जगह प्रेशर बम के साथ साथ फोर्स के लिए एम्बुश भी लगा रखा है | एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया की नक्सलियों ने दोनों को बुरगुम ले गये और ग्रामीणों की माध्यम से हत्या की झूटी खबर फैलाई  | इन दिनों नक्सलियो टी सी ओ सी मनाया जाता है |  जिसमे नक्सली आक्रामक होकर फोर्स को नुकसान पहुचाने के लिए अधिक से अधिक घटनाक्रमो को अंजाम देते है |