बलौदाबाजार | पति पत्नी में नोकझोंक होना आम बात है , लेकिन वही नोकझोन कभी कभी इतना बढ़ जाता है कि लोग अपना जीवन ही समाप्त कर लेते है | ऐसा ही कुछ मामला बलौदाबाजार जिले ग्राम हरिनभट्टा की है | जहां महेंद्र कुर्रे की अपनी पत्नी से नूतन से बच्चे को दूध पिलाने के नाम पर नोकझोक हो गई | इसके बाद नाराज नूतन अपने कमरे में सोने चले गई | रात में महेंद्र की नीद खुली तो वह अपनी पत्नी नूतन को उठाने गया, परंतु अंदर से दरवाजा बंद कर सोई पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसकी आँखे फटी की फटी रहा गई | नूतन पंखे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी । तत्काल उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी | जिसके बाद उसे पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया । जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना पलारी को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस लाश मुआयना करने सभी परिजनों से बयान दर्ज की है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है |
जानकारी अनुसार ग्राम हरिनभट्टा निवासी शिक्षक महेंद्र कुर्रे कसडोल ब्लॉक के ग्राम पीपरछेड़ी के शासकीय स्कूल में पदस्थ है | वे अपनी पत्नी नूतन, दूध मुंहे बच्चे और माता-पिता के साथ निवास करता है । उसकी शादी दो साल पूर्व ग्राम गाड़ाभाठा निवासी तिलक सोनवानी की बेटी नूतन के साथ सामाजिक रिवाजों से हुई थी । महेंद्र की दूसरी शादी थी । महेंद्र ने पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत होने के बाद दूसरी शादी की थी । ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था । कल देर रात शिक्षक पति और मृतका के बीच बच्चे को दूध पिलाने के नाम पर विवाद हुआ । पति महेंद्र खाना खाकर बाहर आंगन में सो गया । रात में जब बच्चे की रोने की आवाज आई तो उन्होंने उठकर कमरे का रुख किया ,लेकिन रूम का दरवाजा अदंर से बंद था | जब वे खिड़की से झाँक कर अंदर देखा तो उसकी आँखे फटी की फटी रह गई | नूतन पंखे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी | उसकी चार माह की बच्ची है ।