कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बच्चा चोर के शक में ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई | सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई | लेकिन गुस्साए भीड़ ने पुलिस को भी बंधक बना लिया | सुरक्षा के मद्देनजर आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया | फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है | पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के पाढ़ी गांव का है |
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक संदिग्ध आदमी को ग्रामीणों ने देखा | ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी ने एक बच्चे को कुछ खिलाने की कोशिश की | इसे देखकर गांव वाले आक्रोशित गए और बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए अधेड़ को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी | फिर 112 बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया | ग्रामीणों से जैसे ही अज्ञात व्यक्ति को बचाने की कोशिश पुलिस ने की तो भड़के गांव वालों ने उल्टे पुलिस के साथ झूमाझटकी करना शुरू कर दिया | बहरहाल आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ,और उससे पूछताछ कर रही है |
