बंद फ्लैट में मिला 100 किलो सोना और नकदी, छापेमारी में DRI और ATS टीम के उड़े होश….

0
35

अहमदाबाद: अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है. अहमदाबाद के पालडी इलाके में एक बंद फ्लैट से सोने और नकदी का खजाना जब्त किया गया है. इस फ्लैट का मालिक करोड़पति है. जो किराए के मकान में करोड़ों का सोना और नोटों का ढेर छोड़कर घूमता था. इस बंद फ्लैट में करीब 100 किलो सोना मिला है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस फ्लैट में सोना छिपाकर रखा गया है. इस बंद फ्लैट में सोने का खजाना है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक शेयर बाजार संचालक के रिश्तेदारों का है. इतनी बड़ी मात्रा में सोना छिपाए जाने की जानकारी मिलने पर एजेंसियां ​​भी हैरान रह गईं.

इस घटना के बाद DRI की टीम ने ATS के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया है. जहां DRI के डिप्टी डायरेक्टर फ्लैट पर पहुंचे. यहां तलाशी अभियान के दौरान फ्लैट में 100 किलो सोना छिपाकर रखा गया था. इसके अलावा 70-80 लाख रुपए नकद होने की बात भी सामने आई है.