बंद कमरा और प्रेमी – प्रेमिका की लाशें, दम घुटने से प्रेमी युगल की मौत का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस, अंबिकापुर की घटना   

0
14

रिपोर्टर – रंजन कुमार सोनी 

अंबिकापुर  वेब डेस्क / अंबिकापुर के लखनपुर में एक घर में युवक -युवती का शव मिलने से सनसनी फैली है | इस घर के एक कमरे में 17 वर्षीय युवती और 19 वर्ष के अमित कुमार गुप्ता का शव मिला है | लड़की – लड़के दोनों के परिजन इस घटना से हैरत में है | उन्हें इस बात का भी आश्चर्य हो रहा है कि युवती के पिता की गैर मौजूदगी के चलते आखिर अमित और युवती की इस कमरे में एक साथ मौजूदगी की सुध दोनों परिवारों ने समय पर क्यों नहीं ली | मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेम प्रंसग के मामले को लेकर तफतीश शुरू की है | 

घटना लखनपुर के वार्ड क्रमांक – 15 स्थित एक घर की है | पीड़ित परिवार की एक महिला सदस्य ने अपनी बड़ी बहन के कमरे में कई बार आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला | परिजनों के साथ मिलकर उसने किसी तरह दरवाजा खोला तो पाया कि उसकी दीदी और एक युवक अर्धनग्न अवस्था में कमरे के भीतर लेटे हुए है | छोटी बहन ने बड़ी बहन को हिलाकर भी उठाने की कोशिश की लेकिन उसके शरीर से कोई हरकत नहीं हुई | मौके पर पहुंचे लोगो ने उस युवक को भी उठाया लेकिन वो भी बेजान नज़र आया | पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी | 

पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, एसडीओपी चंचल तिवारी, लखनपुर थाना पुलिस और फारेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे | सीन ऑफ़ क्राइम का जायजा लेने के बाद पुलिस को कमरे के भीतर रखी कोयला सिगड़ी से निकली जहरीली गैस से दोनों की मौत का अंदेशा है | हालांकि दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है | जांच अधिकारीयों को इसका रिपोर्ट का इंतज़ार है |