
दुर्ग | भृत्य को जिला न्यायालय में एक जज ने इसीलिए सजा सुना दी ,क्योंकि उसने जज के बंगले पर ड्यूटी करने मना कर दिया | सजा के दौरान भृत्य बेहोश होकर गिर गया । इसके बाद कोर्ट के बाहर अन्य भृत्य धरना देने लगे , वकीलों ने इसका समर्थन देते हुए उग्र प्रदर्शन किए | कोर्ट परिसर के बाहर व अंदर प्रदर्शन को देख जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद प्रसाद मिश्रा वकीलों से चर्चा के लिए बाहर आए । लेकिन कार्रवाई का आश्वासन न मिलने पर प्रदर्शनकारी मांगों पर अड़े रहे । इसके बाद डीजे ने वकीलों को अपने कक्ष स्थित सभागार में बुलाया और चर्चा की । प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ ने डीजे को लिखित आवेदन दिया । इसमें सजा देने वाले जज को बर्खास्त करने, प्रताड़ना के मामले में FIR व विभागीय जांच करने की मांग की।
दरअसल , भृत्य सदानंद यादव ने बंगले में ड्यूटी करने से मना कर दिया इसलिए उसे कोर्ट के बाहर खड़े रहने की सजा मिली । इस दौरान सदानंद बेहोश होकर गिर गया, उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया बाद में मेकहारा रेफर किया गया । फ़िलहाल उसका इलाज अभी जारी है |