फैक्ट्रियों से लोहा चोरी करने वाले “अंतर्राजीय गिरोह” को कारोबारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा |

0
29

छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबारियों को रोजाना लाखों का चूना लगाता था यह “अंतर्राजीय गिरोह” |    

रायपुर / छत्तीसगढ़ में लोहा चोरी करने वाले एक  “अंतर्राजीय गिरोह”  को पीड़ितों ने पकड़कर पुलिस को सौपा है | घटना रायपुर के सिलतरा औद्योगिक इलाके की है | यहां “सार्थक टीएमटी” सरिया के कारखाने में ट्रकों से लोहा चोरी करते आधा दर्जन चोर धरे गए है | बताया जाता है कि यह  “अंतर्राजीय गिरोह”   बड़े सुनियोजित ढंग से ट्रकों में लदा लोहा गायब कर दिया करते थे | इस गिरोह में “फैक्ट्रियों” और उसके इर्द-गिर्द वजन करने वाले “धर्म कांटा”  के कर्मी और संचालक भी जुड़े हुए है | यह गिरोह ‘पश्चिम बंगाल’ और ‘बिहार’ का है , जो छत्तीसगढ़ में रोजाना लाखों का चूना लोहा कारोबारियों को लगता है | बताया जाता है कि रायगढ़ से ‘लोहा फैक्ट्री’ से माल लेने वाले कारोबारियों को इस गिरोह ने जमकर लूटा है | 

दरअसल रायगढ़ की लोहा उत्पादन  करने वाली कंपनियों से प्रति ट्रक 35 से 40 टन लोहे का परिवहन होता है | जब यह लोहा उन ‘फैक्ट्रियों’ से बहार निकलता है , तब उसका वजन निर्धारित होता है | लेकिन जैसे ही यह ट्रक माल लाद कर दूसरे जिलों में स्थित ‘फैक्ट्रियों’ में पहुँचता है , तब इसी लोहे का वजन घटकर 25 से 30 टन हो जाता है | लेकिन स्थानीय “धर्म कांटा” के संचालक या कर्मी लोहे की मात्रा को यथावत रखते है | अर्थात जितना माल रायगढ़ की फैक्ट्री से निकला था उतना ही माल स्थानीय कारखाने में पहुंचना दर्शाया जाता है | ये गिरोह रास्ते में 5 से 10 टन माल अपने ‘ठिकानों’ में गिरा देता है , शेष माल की डिलीवरी स्थानीय करखनो में आपूर्ति की जाती है | क्योकि स्थानीय “धर्म कांटे” से जुड़े लोग भी इस गिरोह के साथ जुड़े हुए है , लिहाजा कारोबारियों को पता ही नहीं लगता था कि उनके माल पर इस तरह से हाथ साफ़ किया जा रहा है | 

ररविवार सुबह सिलतरा स्थित “सार्थक टीएमटी” सरिया के कारखाने में आने वाले माल की जांच की गई तब पता पड़ा कि रायगढ़ से तो पूरा माल रवाना हुआ था | लेकिन रायपुर पहुंचते पहुंचते 8 से 10 टन माल पार कर दिया गया | यह भी पता पड़ा कि इस “अंतर्राजीय गिरोह” से सांठगांठ के चलते स्थानीय “धर्म कांटे” के संचालक ने अपनी पर्ची में पूरा माल यथावत होना दर्शाया था | “सार्थक टीमएमटी” सरिया से जुड़े कर्मियों ने जब माल की जांच की तब हकीकत सामने आई | असलियत सामने आते ही माल लाने वाले ट्रक में सवार कर्मियों और “धर्म कांटा” से जुड़े कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया | घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है | पीड़ित विजय गर्ग ने बताया कि इस गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है | उन्होंने बताया कि यह गिरोह अकेले “छत्तीसगढ़” से रोजाना लाखों के माल पर “डकैती” डालता है | “धर्म कांटा” और नापतोल करने वाले कर्मी भी इस गिरोह के सदस्य होने के चलते कारखाना मालिकों को उनके माल के गायब होने की भनक ही नहीं लग पाती थी | विजय गर्ग ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस गिरोह के सरगनाओं को भी धर दबोचा जाए | ताकि घाटे में चल रहे “लोहा उद्योग” को कुछ राहत मिल सके | सिलतरा थाना प्रभारी आरके बंछोर ने बताया कि सार्थक टीएमटी की डायरेक्टर विजय गर्ग ने शिकायत की है कि उनके फ़ैक्ट्री में चोरी हुई है, जिसमें अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है | वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रहे है | पूछताछ के बाद ख़ुलासा होगा कि मामले में किसका किसका हाथ है