Friday, September 20, 2024
HomeCrimeफेल होने का सदमा बर्दास्त नहीं कर पायी छात्रा , चलती ट्रेन...

फेल होने का सदमा बर्दास्त नहीं कर पायी छात्रा , चलती ट्रेन से कूदकर दे दी अपनी जान | सुसाइड नोट में लिखी ये बात |

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में परीक्षा में फेल होने के कारण छात्रा ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी | मृतका बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी और दो दिन पहले ही परीक्षा का रिजल्ट आया था | तब से छात्रा अपने फेल होने को लेकर काफी परेशान रहने लगा थी | छात्रा ने खुदकुशी से पहले अपने घर पर सुसाइडल नोट छोड़ा है, जिसमें उसने फेल होने को अपनी खुदकुशी कारण बताया हैै। छात्रा का शव बघेरा रेलवे फाटक के आगे ट्रैक किनारे मिला। जैसे ही परिजन के हाथ वो नोट लगा, वे उसे ढूंढते हुए बघेरा रेलवे फाटक पहुंचे, जहां ट्रैक के किनारे छात्रा का शव मिला |   

परीक्षा परिणाम आने के बाद से थी काफी परेशान :

मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर कैंप-1 में रहने वाली 19 वर्षीय खुशबू गुप्ता वैशाली नगर कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी | 17 जुलाई को ही उसका रिजल्ट आया था, जिसमें वह तीन विषय में फेल हो गई थी। परिजनों के मुताबिक तब से वह काफी परेशान रहने लगी थी। गुरुवार की रात को भी उसने घरवालों के साथ खाना खाया। फिर अपने कमरे में सोने चली गई थी। शुक्रवार सुबह वह कमरे में नहीं थी। वहां से उसका सुसाइडल नोट मिला। तब परिजन उसकी खोजबीन करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंचे। कुछ लोगों की निशानदेही पर उसका शव ट्रैक किनारे पड़ा मिला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। पुलगांव पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है |  

सुसाइड नोट में लिखी ये बात :

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा था कि, “मुझे लगा था कि मैं पास हो जाऊंगी लेकिन मैं फेल हो गई |  मेरा पेपर तो ठीक गया था, लेकिन गणित का पेपर खराब चला गया था |  क्योंकि क्वेश्चन पेपर ही खराब आया था | इसलिए मैं मरने जा रही हूं ” |  फेल होना छात्रा को बर्दाश्त नहीं हो रहा था |  इसलिए उसने इस तरह का घातक कदम उठा लिया |  

गुपचुप चाट का ठेला लगाते है पिता :

मृतका खुशबू के पिता गुपचुप चाट का ठेला लगाते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है | बेटी के इस कदम से उनके साथ पूरा परिवार सदमे में  है | खुशबू घर में सबसे छोटी थी, इसलिए वह सबकी लाडली भी थी |

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img