फर्जी डिग्री मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता की जमानत याचिका पर जिला न्यायालय में आज होगी सुनवाई |

0
18

रायपुर / पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्कीलें कम होती नजर नहीं आ रही है | डीकेएस हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता पर एमडी की डिग्री लेने समय से पहले परीक्षा देकर फर्जीवाड़े का आरोप है जिस पर आज डा. पुनीत गुप्ता की जमानत याचिका पर जिला न्यायालय में सुनवाई होनी है |  

गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता ने खुलेआम राज्य के नियम कायदों की धज्जियां उडा़ई और मनमुताबिक मेडिकल चिकित्सा की डिग्रियां हासिल कर ली थी |  मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता ने पोस्ट ग्रेजुएशन नेफ्रोलॉजी में किया है, जबकि उन्हें पीएचडी की उपाधि बायोटेक्नॉलॉजी में मिली है | डॉ. पुनीत गुप्ता ने 3 अक्टूबर 2009 में रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि यूजीसी की गाईडलाईन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन से छह माह पहले कोर्स वर्क करना अनिवार्य होता है, लेकिन उन्होंने ये नहीं किया था | 

कांग्रेस नेता डॉ. राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए डॉ. पुनीत गुप्ता पर समय से पहले परीक्षा में बैठकर MD की डिग्री लेने की शिकायत की थी |  डॉ. पुनीत गुप्ता ने अपनी जमानत याचिका में अपने खिलाफ षड़यंत्र रचने और जानबूझकर फंसाने की बात कही है |  इस याचिका पर आज 3 मई को सुनवाई होनी है |