प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर कर ख़ुदकुशी |

0
12

सूरजपुर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है |  इश्क को मुकम्मल मंजिल नहीं मिलती देख, प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया | युवक और किशोरी एक-दूसरे को जी-जान से चाहते थे  | वे शादी कर साथ जिंदगी बिताना चाह रहे थे |  लेकिन किशोरी के घरवालों को ये बात मंजूर नहीं थी |  जब परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं हुए तो प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा आदि के बाद पोस्टमार्टम कराया | इसके पश्चात दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया |   


 जानकारी के मुताबिक  शिवम सिंह व माहेश्वरी दोनों एक ही गांव अभयपुर के रहने वाले थे | शिवम् का महेशारी के यहाँ आना जाना लगा रहता  था | दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी , लेकिन ये दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गया ये दोनों को पता नहीं चला | लंबे समय से प्रेम संबंध होने के चलते दोनों शादी करना चाहते थे , लेकिन किशोरी के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था तथा इस बात की जानकारी शिवम को दे दी गई  |  इसके बाद भी शिवम लगातार इस प्रयास में रहा कि दोनों की शादी के लिए परिजन सहमत हो जाए |  लेकिन जब परिजन माने ही नहीं तो  शिवम व माहेश्वरी बीती रात घर से  भाग गए | जिसके  बाद गांव के बाहर दोनों  की लाश पेड़ में लटकती हुई मिली |