प्रेम प्रकाश शर्मा |
जशपुर | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति पर पत्थर से ताबतोड़ हमला कर हत्या कर दी | हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार गए थे | पुलिस ने लाश की शिनाख्ती मृतक रामसुदन के रूप में की | इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी | पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ की ,इस दौरान पत्नी गोलमोल जवाब देने लगी ,जिससे पुलिस को शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की | जिस पर उन्होंने हत्या करने बाद कबूल कर ली है | अंधेकत्ल के इस मामले में दुलदुला थाना पुलिस ने आरोपी महिला के साथ उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि कल दुलदुला के समीप खुंटीटोली जंगल में अज्ञात शव बरामद हुआ था | पुलिस की टीम ने शव की पहचान कराने पर मृतक रामसुदन के रूप में पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी और पूछताछ की गई | उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी जानकी ने लुट और हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस की टीम को भ्रमित करने का प्रयास किया था | पुलिस ने इस महिला से ही कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने से उसका जशपुर निवासी अरुण नामक प्रेमी से अवैध संबंध की बात सामने आई थी | पुलिस की टीम ने जब दोनों से एकसाथ पूछताछ की तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई | दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर योजना के तहत हत्या करने की बात स्वीकार ली | दुलदुला पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
