राज्य में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है । आज राजधानी रायपुर राज्य भर के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई । बारिश होने के साथ ही शाम को मौसम खुशनुमा हो गया । जिससे उमस भरी गर्मी से भी लोगों ने राहत मिली है । मौसम विभाग ने के मुताबिक कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती सिस्टम आज मजबूत होकर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से लेकर आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके तक सक्रिय हो गया है। इधर गुजरात में आए भीषण चक्रवाती तूफान हवा के समाप्त होते ही अब दक्षिण-पश्चिम मानसून को तेजी से आगे बढऩे का रास्ता मिल गया है । अब खाड़ी में बनने वाले तूफान से मानसून को और ज्यादा गति मिलेगी और यह तेजी से आगे बढ़ेगी ।
मंगलवार को रायपुर, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई । इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है । अगले चार-पांच दिन में बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की पूरी संभावना है, इससे मानसून अब 23 से 24 जून तक छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है ।
