रायपुर / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मात्र चार माह के कार्यकाल में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 89 फीसदी कार्य अंजाम तक पहुंचे | PMGSY के अफसरों को और मौका मिलता तो वे देश में सड़कों के निर्माण का “राष्ट्रीय रिकार्ड” कायम करते | दरअसल आचार संहिता प्रभावशील होने के चलते दो माह तक विभागीय अफसरों के हाथ बंधे रहे | इसके बावजूद “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2” में सड़कों के निर्माण में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल नंबर पर आया है। छत्तीसगढ़ में इसे कांग्रेस सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है | मात्र छह माह के कार्यकाल में मौजूदा कांग्रेस सरकार को यह पहला “राष्ट्रीय तमंगा” हासिल हुआ है | भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने दिल्ली में PMGSY के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की थी ।
नई दिल्ली में प्रोजेक्ट रिव्यू कमेटी की बैठक में देश के सभी राज्यों में PMGSY के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया था । इसमें छत्तीसगढ़ की इसलिए वाह-वाही हुई क्योकि यहां 89 फीसदी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हुए थे | पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सड़क निर्माण में देश में “नंबर वन” रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए पूरे विभागीय अमले की पीठ थपथपाई है। यह पहला मौका है जब किसी कांग्रेस शासित राज्य को यह गौरव हासिल हुआ है | PMGSY अमले का मानना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टी.एस. सिंहदेव की रचनात्मक भूमिका के चलते राज्य के ग्रामीण इलाकों में आवागमन और विकास के नए रास्ते खुल रहे है |

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत प्रदेश में करीब दो हजार 249 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ साथ गांव गांव में सड़कों को उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है | उन्होंने बताया कि PMGSY ने तेज गति से काम करते हुए इनमें से लगभग दो हजार 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया है। यह स्वीकृत सड़कों की लंबाई का 89 फीसदी है। कार्यपूर्णता के मामले में यह देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बाद तमिलनाडू में 80 प्रतिशत, केरल 72 प्रतिशत और मध्यप्रदेश 69 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर क्रमश: दूसरा , तीसरा व चौथा स्थान अर्जित किया है। कटियार ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत ज्यादा आवाजाही वाले मार्गों को चुना गया है। इन मार्गों पर पुल-पुलियों के साथ नौ मीटर चौड़ी गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया गया है। इन सड़कों पर साढ़े पांच मीटर चौड़ाई में डामरीकरण कराया गया है। ताकि साफ-सुथरी, चिकनी और मजबूत सड़क पर सुरक्षित आवागमन हो सके | आलोक कटियार ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा और विभागीय मंत्री के निर्देशों को PMGSY की टीम पूरी तरह से पालन कर रही है | इसके चलते यह उपलब्धि हासिल हुई है |
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 की तैयारी में जुटा PMGSY का अमला :-
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 में राज्यों के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर केन्द्र सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय भविष्य में शुरू होने वाली “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3” के लिए राज्यों का चयन करेगी । छत्तीसगढ़ के इस प्रदर्शन से राज्य सरकार को काफी उम्मीदे है |

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 में छत्तीसगढ़ की अच्छी उपलब्धि के कारण यहां जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 को मंजूरी मिलने के आसार है | इससे नए ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछेगा और आम ग्रामीणों के सामाजिक और आर्थिक विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे | आलोक कटियार ने बताया कि नयी योजनाओं की मंजूरी से छत्तीसगढ़ में PMGSY ग्रामीण विकास की अधो संरचना को मजबूती प्रदान करेगा |
