प्रथम चरण के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज से छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई । पहले चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 25 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं । 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी । अभ्यर्थी 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं । पांच जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्र वाले बस्तर सीट पर मतदान 11 अप्रैल को होगा । लेकिन अब तक बीजेपी- जेसीसी-(जे)- आप समेत कई दलों के उम्मीदवार तय नहीं किए गए है. हालांकि कांग्रेस ने बस्तर से अपना प्रत्याशी की घोषणा कर दी है |
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार रिकार्ड 13 लाख 72 हजार से अधिक मतदाता वोट करेंगे | इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 59 हजार 824 और महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 12 हजार 127 है. बस्तर संभाग के छह जिलों और आठ विधानसभा क्षेत्रों को समेटे आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट में पुरुषों मतदाताओं की संख्या की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है | लोकसभा चुनाव के लिए संसदीय क्षेत्र में 1630 स्थानों में 1878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं | संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रों में कोंडागांव में 229, नारायणपुर में 257, बस्तर में 197, जगदलपुर में 233, चित्रकोट में 229, दंतेवाड़ा में 273, बीजापुर में 245 और कोंटा में 215 मतदान केन्द्र शामिल हैं | निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए बस्तर के कलेक्टर डॉ अयाज तंबोली को रिटर्निंग ऑफिसर और संसदीय क्षेत्र के अन्य कलेक्टरों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है | नक्सल प्रभावित बस्तर में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की चुनौती को देखते हुए काफी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था में फोर्स की तैनाती की गई है | इसके लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रणनीति बनाने में जुटे हैं |
राज्य की 11 संसीय सीटो पर तीन चरणों में चुनाव होगा । पहले चरण में अकेले बस्तर सीट पर मतदान होगा । दूसरे चरण के लिए 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी । इस चरण में प्रदेश के कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल को मतदान होंगे । वहीं तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी । इस चरण में राज्य के के शेष रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जाँजगीर, दुर्ग तथा सरगुजा सीटों पर मतदान 23 अप्रैल को होगा ।
छग की 11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा आज देर शाम तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है | उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली में जमे हुए हैं |