रायपुर / राजधानी रायपुर में गुरुवार की सुबह एक युवक ने पुलिस व प्रशासन को परेशान कर दिया | युवक के 1300 रूपये गायब हुए तो वह निर्माणाधीन स्काईवॉक पर चढ़ गया और हंगामा मचाने लगा। उसे स्काईवॉक से बार-बारलटकता देख लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकआत्महत्या की धमकी देने लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, महासमुंद निवासी वीरेंद्र दास मानिकपुरी शराब के नशे में धुत होकरमेकहारा के सामने निर्माणाधीन स्काईवॉक पर चढ़ गया। लोगों ने उसे ऊपर चढ़ा देखा तोकिसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिसपहुंची तो आत्महत्या की धमकी देने लगा। किसी तरह से उसे समझाया गया। स्थानीय लोगोंने बताया कि पास ही लगे पेड़ के सहारे युवक ऊपर स्काईवॉक पर पहुंचा था। फायरब्रिगेड की टीम ने उसे थाइराइज मशीन के सहारे नीचे उतारा। पूरा मामलाराजधानी के शास्त्री चौक पर स्काईवॉक का है।