पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चखा गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद , खाना बनाने वाली महिलाओं को किया धन्यवाद |

0
7

रायपुर / मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कुछ समय निकालकर रायपुर के गढ़ कलेवा पहुंचे और यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उन्होंने मूंग बड़ा, फरा, चीला, अनरसा, पेठा, ठेठरी, कुर्मी का स्वाद चखा और उसकी तारीफ भी की । गढ़ कलेवा में आकर शिवराज सिंह चौहान ने यहां की जमकर तारीफ की, यहां परोसे गए व्यंजनों का भी स्वाद लिया और इस पूरे अनुभव को अद्भुत बताया। उन पर  स्वाद का ऐसा जादू चढ़ा कि शिवराज गढ़कलेवा में खाना बनाने वाली महिलाओं से मिलने पहुंच गए और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा- अगली बार पत्नी को यहां जरूर लाऊंगा। 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बस्तर के सुकमा और कोंडागांव में चुनावी सभा में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे। इस दौरान वापसी में शाम को रायपुर स्थित गढ़कलेवा पहुंचे |