पूर्व संविदा स्वास्थ्यकर्मी घुटने के बल पहुंचे मंदिर , मां दंतेश्वरी से लगाई नौकरी की गुहार |

0
7

दंतेवाड़ा / स्वास्थ्य विभाग में लंबे अर्से तक संविदा कर्मचारी के रूप में सेवाएं देने के बाद प्रदेश के कई जिलों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिश दे दिया गया है। इस तरह अचानक नौकरी से बाहर किए जाने की वजह से ये लोग बेहद परेशान हैं | नेताओं , मंत्रियों और अफसरों के दरबार में चक्कर लगाते लगाते आख़िरकार थक हारकर अब इन पूर्व संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मां दंतेश्वरी के दरबार में नौकरी पर वापस बहाल किए जाने की अर्जी लगाई है।

मां के दरबार में ये पूर्व कर्मचारी अपनी वर्दी के साथ घुटने के बल चलकर पहुंचे। जिले में तैनात रहे 292 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को पिछले दिनों अचानक सेवा समाप्ति का नोटिश थमा दिया गया था। इन्हें सेवा समाप्ति के पीछे डीएमएफ फंड में कमी का हवाला दिया गया। इनमें से कई ऐसे हैं जो कई वर्षों तक संविदा कर्मचारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। नौकरी से अचानक बाहर निकाले जाने पर उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की चुनौती खड़ी हो गई है। इन पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब मां का ही सहारा है।