बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के बंगले के पीछे एक युवती की पेड़ पर फांसी के फंदे झूलती लाश मिलने से हड़कंप मच गया | सुबह जैसे ही लोगों ने युवती की लाश को देखा तो सन्न रह गए । लोगो इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव नीचे उतरवाया और पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | फिलाहल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है |
घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के परसदा की है | जहाँ से आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे के साथ लटकी हुई है । युवती की शिनाख्ती पन्ना नगर निवासी निशांगी टंडन के तौर पर हुई है | युवती कॉलेज स्टूडेंट बताई जा रही है | युवती की लाश से कुछ ही दूरी पर सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी खड़ी मिली | बताया जा रहा है कि निशांगी बीते शाम किसी के फोन आने के बाद स्कूटी में अपने घर से निकली थी | आज सुबह उसकी लाश पेड़ में लटकी मिली |
