पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सभी 11 में से 11 सीटें जीतेगी बीजेपी |

0
10

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है । जारी हुए प्रत्याशियों की सूची के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा जरूर सभी 11 में से 11 सीटें जीतेगी । उन्होंने कहा कि 55 साल बनाम 5 साल की तुलना कर जनता को ये अहसास हो गया है कि देश में अगर कोई विकास और देश को मजबूत कर सकता है तो वो नरेंद्र मोदी हैं ।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पार्टी ने इस बार सभी नये प्रत्याशियों को मौैका दिया है, वैसे प्रत्याशी जो चुनाव विधानसभा जीते हैं या फिर हारे हैं, उन्हें टिकट नहीं दिया गया है । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का कद आज देश में सबसे बड़ा है, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के आधार पर वो जनता के बीच जायेंगे और वोट मांगेंगे ।

भाजपा ने देर शाम अपने छ प्रत्याशी का नाम घोषित किया | बिलासपुर से डा अरूण साव , कोरबा से ज्योति नंद दुबे ,राजनादगांव से संतोष पाण्डेय , रायपुर से सुनील सोनी , दुर्ग से विजय बघेल , महासमुंद से चुन्नी लाल साहु को अपना प्रत्याशी बनाया है |