पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है | रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के बाद अब चिटफंड घोटाले में उनके बेटे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का नाम सामने आया है | चिटफंड घोटाला धोखाधड़ी मामले में अंबिकापुर जिला कोर्ट ने रमन सिंह के बेटे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह अन्य भाजपा नेताओं सहित 20 लोगों के खिलाफ दर्ज परिवाद में पुलिस को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं । कोर्ट ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व दर्ज परिवाद में अभिषेक सिंह सहित अन्य पर चिटफंड कंपनी के संचालक मंडल में शामिल होने का आरोप लगाया गया है । याचिकाकर्ता ने कोर्ट से इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया है |
दरअसल सुमेरपुर निवासी ज्ञानदास चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया में बतौर अभिकर्ता का काम करता था | उसने अपना पैसा भी कंपनी में जमा कराया था लेकिन समय पूरा होने के बाद भी कंपनी से उसे रकम वापस नहीं मिली । इसके बाद उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश बीपी वर्मा की अदालत में परिवाद दायर किया था | सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस से मामले की अतिशीघ्र जांच कर अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है । ज्ञान दास ने परिवाद में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, राजनांदगांव के पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित 20 अन्य लोगों के खिलाफ कंपनी से सांठगांठ और धोखाधड़ी में संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब कंपनी के संचालक मंडल में शामिल थे, और कंपनी के प्रचार प्रसार भी किये थे |