पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की जमानत बरकरार रहेगी या फिर होगी रद्द , 10 मई को होगी सुनवाई |

0
7


जमानत याचिका खारिज करने रायपुर पुलिस ने लगाया है आवेदन

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता पुलिस को लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने गोलबाजार थाना पहुंचे ।पुलिस ने लगभग चार घंटे तक डॉ पुनीत गुप्ता से एसआईटी की टीम अस्पताल रिनोवेशन, प्लेसमेंट कर्मियों की भर्ती, दवा-उपकरण खरीदी समेत अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी को लेकर पूछताछ सहित करीब 50 सवाल पूछे ।  इस  दौरान डॉ पुनीत गुप्ता ने कई सवालों के जवाब दिए लेकिन पुलिस एक भी जवाब से संतुष्ट नहीं हुई । डॉ  पुनीत गुप्ता  ज्यादातर सवाल में यही कहते रहे कि फाइल देखकर ही कुछ बता पाएंगे । पुलिस का कहना है कि वे दोबारा नोटिस जारी कर डॉ पुनीत गुप्ता से पूछताछ करेगी । जिसके लिए उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी है । एसएसपी आरिफ शेख के मुताबिक पुनीत गुप्ता ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया । वो लगातार सवाल टालते रहे और दस्तावेज देखकर बता पाने की बात कही । लिहाजा एक और नोटिस जारी कर उन्हें तलब किया जा रहा है, ताकि सभी सवालों का जवाब लिया जा सके | पुनीत गुप्ता के अलावे CGMSC के एमडी व अन्य चार डाक्टरों को भी नोटिस जारी कर तलब किया गया है।

पुनीत गुप्ता की जमानत बरकरार रहेगी या फिर रद्द होगी, इसका फैसला 10 मई हो होगा । सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तारीख आगे बढ़ा दी है । आज इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन रोस्टर की वजह से अब ये आगे टल गया है । पुलिस जिन सबूतों और तथ्यों के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, उसके आधार पर माना जा रहा है कि मामला पुलिस के पक्ष में आ सकता है । आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही एडिश्नल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसमें पुनीत गुप्ता के खिलाफ गंभीर अपराध और प्रर्याप्त सबूत के आधार पर अग्रि जमानत की याचिका को खारिच करने की बात कही गयी है ।