कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता व नितिन सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की शिकायत एसपी से की है | उन्होंने डॉ पुनीत गुप्ता पर संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा में डी. एससी. प्रवेश के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है |
डॉ राकेश गुप्ता ने पुनित गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने धोखाधड़ी करते हुए बायोटेक्नोलॉजी विषय में डी.एससी. में दाखिला लिया है । उन्होंने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आरिफ शेख से की है । दरअसल राकेश गुप्ता ने शिकायत की है कि सूचना के अधिकार से कई दस्तावेज हासिल कर उन्हें जानकारी मिली है कि पुनित गुप्ता ने संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय में जिन शोध प्रकाशनों को बायोटेक्नोलॉजी विषय में डी.एससी. के लिए दाखिला लेने के लिए प्रस्तुत किया है | पता चलता है कि कई जगहों पर एक ही शोध पत्र को दोबारा लिख दिया गया है । शोध प्रकाशन की संख्या बढ़ाकर लाभ लेने के आशय से इन्हें दोबारा लिखा गया है ।
आवेदन के साथ प्रस्तुत शोध पत्रों की सूची में शोध पत्र का दोहराव निम्न सीरियल नंबर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है. क्रमांक “133-151”. “141-153”. “142-154”. “143-155”. “144-156”. “145-157”. “146-158”. “147-159”. “148-160” |
यह प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला प्रतीत होता है. दस्तावेजों के पड़ताल से और भी कई विसंगति मिलने की संभावना है | डॉ राकेश गुप्ता ने दस्तावेजों की जांच कर पुनीत गुप्ता पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है |