पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की | रमन सिंह ने लिखा- साजा से विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी की खराब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ । मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि श्री रविंद्र चौबे जी शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ हों । पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. ट्वीट कर लिखा- अचानक अस्वस्थ हुए मेरे मित्र छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ईश्वर से करता हूँ | वही बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि वेद जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच पहुंचे और प्रदेश की जनता का सेवा करें। हम ईश्वर से यहीं प्रार्थना करते हैं।