पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना , कहा – “मेच्योर नहीं हुए हैं राहुल” | सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी |

0
11

रायपुर / कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चौकीदार चोर है वाले अपने बयान पर कोर्ट से माफ़ी मांगने पर बीजेपी ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है | बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है | उन्होने कहा कि अब तक पीएम नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की है वो बचकानी हरकतें थी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद साबित हो गया कि उनमें अब कोई समझ नहीं रही और उन्हे माफी मांगनी पड़ी | वहीं अगस्ता मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सिर्फ ये घेरने का काम था और कांग्रेस का दोहरा चरित्र भी दिख गया है  

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की गई चौकीदार चोर है वाली अपनी टिप्पणी को लेकर सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांग ली। उन्होंने माना कि ‘अदालत ने कभी ये शब्द नहीं कहे। राहुल गांधी ने उनके खिलाफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर याचिका के जवाब में यह कहा। राहुल ने कहा कि राफेल मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ उनकी राजनीतिक बयानबाजी एक चुनाव प्रचार अभियान की गहमा-गहमी के दौरान की गई थी। 

वहीँ दुर्ग समेत 11 की 11 सीटें जीतने की बात डॉ. रमन सिंह ने की है |  डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दो चरण के चुनाव में जो शुरूआती जनादेश भाजपा के पक्ष में बना है अब वो 7 सीट पर आंधी का रूप लेगा |  उन्होने कहा कि वे जहां-जहां भी घूमें है, वहां लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है