पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ तीसरी FIR |

0
6

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । चिटफंड मामले में दरिमा पुलिस ने अभिषेक पर तीसरा मामला दर्ज किया है । इससे पहले कोतवाली पुलिस और लुंड्रा थाने में भी पूर्व सांसद के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था । अभिषेक सिंह पर अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी का प्रचार करने का आरोप है। अभिषेक सिंह व , मधुसूदन यादव सहित 20 के खिलाफ FIR दर्ज किए गए हैं । 

 पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, चिटफंड कंपनी के निदेशक और कोर समिति के सदस्य अपने स्टार प्रचारकों रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और कांग्रेस नेता रमेश डाकलिया के साथ अनेकों बार जनता के सामने कंपनी का प्रचार-प्रसार किया था और समय-समय पर लोगों को यकीन दिलाया की उनका पैसा सुरक्षित है । शिकायत में कहा गया है कि अनमोल इंडिया कंपनी निवेशकों से कुछ महीनों में उनका पैसा दोगुना करने का आश्वासन देती थी, लेकिन ऐसा कोई भी लाभ निवेशकों को नहीं मिला । इसके बजाय 2016 में कंपनी ने कई लाख रुपये की धोखाधड़ी कर कामकाज बंद कर दिया ।