पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की बढ़ सकती है मुश्किलें , आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत दर्ज |

0
10


पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है । कृष्णा साहू और मंजीत कौर बल ने EOW  में एक बार फिर से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत दर्ज कराई है |  इस शिकायत में कहा गया है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने करोड़ों का बंगला, राईस मिल और परिजनों के नाम से बेहिसाब जमीन की खरीदी की है, इन मामलों की जांच होनी चाहिए ।

मंजीत कौर ने बताया कि वर्ष 2014 में धमतरी के विशेष न्यायालय में याचिका लगाने पर कोर्ट ने ईओडब्लू को तत्काल मामला पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया । तब मंत्री रहते चंद्राकर ने उच्च न्यायलय से स्थगन आदेश ले लिया । उसके बाद न तो पुलिस ने मामला दर्ज किया न ही EOW ने । मंजीत कौर बल और कृष्णा साहू ने उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक शिकायत की पर कंही भी मामले की सुनवाई नहीं हुई, सभी ने मामला खारिज कर दिया । सरकार बदली तो न्याय के उम्मीद से EOW  में दोबारा शिकायत की है।