पूर्व पार्षद ने नौकरी लगाने के नाम महिला से ठग लिए दो लाख , FIR दर्ज |

0
25

पटवारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर पूर्व पार्षद में महिला से दो लाख रुपए ठग लिए | महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है | पुलिस ने मामले में पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना में जुट गई है | 


बताया जा रहा है दुर्ग शंकर नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद निलेश मड़ामे ने अपनी पहचान का हवाला देते हुए भावना को पटवारी पद पर नौकरी दिलाने के लिए 2 लाख की डिमांड की थी । जिस पर भावना ने दो लाख नीलेश को दे दिए |  डेढ़ साल हो जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर महिला ने रुपए वापस मांगे । दो लाख लेने के बाद निलेश टाल मटोल करने लगा । बार – बार समय देने और निर्धारित समय में रुपए नहीं मिलने पर शिकायत की  ।