पूर्व निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा बीजेपी में शामिल , कहा पार्टी में जिम्मेदारी दी जायेगी, वो उसे कबूल करेंगे।

0
12

महासमुंद के पूर्व विधायक विमल चोपड़ा अपने समर्थको के साथ विधिवत प्रवेश किया है | विमल चोपड़ा पहले भी भाजपा में थे इसलिए यह भी कह सकते हैं कि विमल चोपड़ा की घर वापसी हुई है । 2013 का चुनाव भाजपा से बागी होकर लड़ने वाले विमल चोपड़ा 2018 में विधानसभा चुनाव हार गये थे । 

 विमल चोपड़ा का एक बड़ा जनाधार महासमुंद क्षेत्र में है, लिहाजा लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा में वापसी से पार्टी को वहां को फायदा हो सकता है । आज बीजेपी दफ्तर पहुंच कर उन्होंने कहा कि मैं भाजपा समर्थक हूं और मेरे कार्यकर्ता भी मेरे विचारधारा पर काम करते हैं । आज मैं भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया हूं और पूरे निष्ठा से भारतीय जनता पार्टी में काम करूंगा ।  विमल चोपड़ा ने कहा है कि पार्टी की तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, वो उसे कबूल करेंगे।  उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ छल किया है इसी वजह से अभी तक किसानों को कर्जा माफ नहीं हुआ है । देश के कई किसान अभी भी कर्ज माफी को लेकर पीड़ित हैं । वही कांग्रेस की सरकार है अभी कहा था कि शराबबंदी कर देंगे , लेकिन शराब कोचियों को फायदा करवाने के नाम से गांव-गांव में शराब बिकवा रहे हैं ।