पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की सुरक्षा की मांग को मानते हुए सरकार ने 8 सशस्त्र जवानों की सुरक्षा दी |

0
10

पूर्व गृह मंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने भूपेश सरकार से अपनी सुरक्षा मांग की थी । जिसके बाद सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए 8 सशस्त्र जवानों की सुरक्षा दी है ।  ननकीराम  कंवर लगातार मुकेश गुप्ता का विरोध कर रहे थे । इसे लेकर पूर्व मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है । इसके साथ ही कंवर ने सरकार से निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की संपत्ति की जांच कराने और उन पर आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की है । बताया जा रहा है कि उन्होंने सरकार को मुकेश गुप्ता के खिलाफ कुछ दस्तावेज भी सौंपे हैं । बतादें कि ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को मुलाकत की थी । सीएम से मिल कर उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी ।