पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मुकेश गुप्ता के स्टेनो रेखा नायर की अवैध संपत्ति के खिलाफ सौपे दस्तावेज | अपनी हत्या की जताई आशंका,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांगी सुरक्षा |

0
9

 पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने एक फिर IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोला है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद ननकीराम कंवर ने शिकायतों का दस्तावेज उन्हें सौंपा ।  ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुकेश गुप्ता के स्टेनो रेखा नायर व उसके परिवार के लोगों पर अवैध संपत्ति पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है । उन्होंने आरोप लगाया है कि नरहदा, पीरदा गांवों के अलावा छत्तीसगढ़ में अन्य जगहों और दूसरे राज्यों में रेखा और उसके परिवार के लोगों के नाम पर अवैध संपत्ति हैं ।  

         ननकीराम कंवर ने आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात की और सभी दस्तावेज सौंपी ।  ननकी राम कंवर ने रजिस्ट्री बैनामा व गुप्त पत्र की जांच विश्वसनीय अफसर से करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है । पत्र में कहा गया है कि जांच से आम जनता को परेशान कर फर्जी मामलों में फंसाने धमकी से पैसों की उगाही करने वालों पर लगाम लग सके इसलिए कार्रवाई जरूरी है ।  उन्होंने कुछ दिन पहले एसीबी/ईओडब्ल्यु द्वारा दर्ज किए गए मामले का हवाला देते हुए दस्तावेज भी उपलब्ध कराया है । संलग्न दस्तावेज में  बताया है कि रेखा नायर, रमाकांत नायर, राकेश पांडे, गौरी कुट्टी, बिन्दु आर नायर मेसर्स संस साइंस स्टेट भागीदारी फर्म रायपुर द्वारा सतपाल सिंह भाटिया के माध्यम से मुकेश गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से कमाए गए काले पैसे को इनके नाम से जमीन खरीद कर सफेद किया गया । दस्तावेज के बतौर रजिस्ट्री में दर्ज क्रेता, विक्रेता एवं सभी गवाहों के मोबाईल व टेलीफोन नंबर पते दिए गए हैं । बैंकों के एकाउंट, रजिस्ट्री की जमीनों के स्टाम्प शुल्क को लेकर घपला का अंदेशा भी जताया गया है । उन्होंने संबंधित लोगों से पूछताछ एवं जांच की मांग की है । उन्होंने किसी शुभचिंतक से डाक के माध्यम से मिले पत्र का हवाला देकर जानकारी के आधार पर जांच और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है ।

           ननकी राम कवर के मुताबिक उन्होंने आईपीएस मुकेश गुप्ता की शिकायत पहले भी की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर सरकार ने गौर नहीं किया । उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्री को भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन जांच नहीं हुई, जिसके बाद अब उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की है । उन्होंने उम्मीद जतायी है कि भूपेश बघेल इसकी जरूर जांच करायेंगे और कार्रवाई करेंगे  | ननकी राम कंवर ने इस दौरान एक बेहद ही गंभीर बातें भी कही है । उन्होंने कहा कि“प्रदेश में कुछ ऐसे लोग हैं, जिसे मुकेश गुप्ता ने आगे बढ़ाया है, कुछ पुलिसकर्मी है, जिसकी मदद की है, उनसे उन्हें खतरा है” |