
मुंगेली | वैसे तो पुलिस को कानून का रक्षक कहा जाता है लेकिन वर्तमान मे पुलिस ही आम लोगों के लिए भक्षक बनते जा रहा है। जी हाँ आए दिन पुलिस कर्मियों द्वारा किसी न किसी आम जनता की पिटाई का मामला सामने आता है । ऐसा ही एक विडियो सामने आया है । जिसमे मुंगेली जिले के एक यातायात टीआई और दो आरक्षकों का क्रूर चेहरा सामने आया है । एक यातायात टीआई सहित दो आरक्षकों द्वारा नशे में धुत्त व्यक्ति को पिट- पिट कर अधमरा करने का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ है । विडियो वायरल होने के बाद मुंगेली एसएसपी ने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है ।
बताया जाता है शराब पीकर
वाहन चलाते पकड़े गए युवक की पुलिस वालों ने बीच सड़क पर न केवल धुनाई कर दी बल्कि टीआई आशीष अरोरा ने युवक को जमकर लात घुसे मार दी । टीआई की लात के
दर्द से युवक बिलबिलाकर गिर गया । मुंगेली पुलिस की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनकर वायरल कर दिया | दरअसल, शराब के नशे में मदहोश युवक को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने
छूट गए । युवक ज्यादा शराब का सेवन कर लिया था कि थाने में भी होश में नहीं था । पुलिस
ने उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे थाने ले गई । युवक थाने में भी बवाल करता रहा । उसके परिजन उसे
समझाते रहे । बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में पुलिस वालों अपशब्द बोल रहा था । लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कानून को हाथ में लेकर
सरेआम उसकी पिटाई कर दी जाए । और-तो-और टीआई जैसे जिम्मेदार अफसर भी लात जमा
दें । इस घटना की पूरे प्रदेश में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है | पुलिस ने मुलाहिजा कराया, और सिपाही की ओर से रिपोर्ट इत्तलान दर्ज की
है, वहीं परिजनों के हवाले दोनों को नशा उतरने पर सौंप दिया गया है । इधर दस
दिन बाद वीडियो वायरल होने पर मुंगेली कप्तान ने मामले की जाँच के आदेश
जारी कर दिए हैं ।