बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायरना हरकत को अंजाम दिया है | पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया | घटना भद्रकाली थाना क्षेत्र की है | शव के पास ही नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। इसमें तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर काम करने और स्थानीय ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। मृतक युवक का नाम परके किस्तैया है, जो कि दुधेड़ा का रहने वाला है |

नक्सलियों ने जारी
पर्चे में कहा है कि युवक को बार-बार समझाइस दी गई थी, लेकिन वह मुखबिरी करने से बाज नहीं आ रहा था | मुखबिरी कर वह पुलिस से पैसे भी ले रहा था | अपने कार्य में सुधार नहीं लाया इसलिए
मौत की सजा दी गई | घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है। इससे पहले
भी नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने बीजापुर के तोयनार मार्ग माड़वी रामलु की
हत्या कर दी थी। वारदात के बाद घटना स्थल पर पर्चे फेंक कर मुखबिरी करने का आरोप
लगाया था।
