प्रेमप्रकाश शर्मा [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]
जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अफीम के लगभग 3 हजार से अधिक पौधे जप्त किए गए हैं। यहां अफीम की बड़े पैमाने पर खेती की जा रही थी।सन्ना पुलिस के द्वारा दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपियों में एक स्थानीय गांव का निवासी है जिसकी जमीन पर खेती हुई थी वहीं दूसरे आरोपी बाहर का है जो गाव में आकर अफीम की खेती कर रहा था।
मामला है जशपुर के सन्ना थाना इलाके का जहां बड़े पैमाने पर की जा रही अफीम की खेती में अफीम के 3 हजार से अधिक पौधे जप्त किए गए हैं। सन्ना थाना के चरभैया में यह खेती की जा रही थी , जिसमें 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के नाम महेन्द्र सिंह व अनवर है। सन्ना पुलिस द्वारा धारा 18 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की जा रही है।