पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश , राज्य भर में घूम-घूम कर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम |

0
6

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जिला पुलिस बल की टीम ने एक अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है | बताया जा रहा है कि चार सदस्यी चोरों के इस गैंग ने अब तक बस्तर संभाग के साथ ही ओडिशा ,धमतरी सहित अन्य जगहों पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इन सभी जगहों को मिला दिया जाए तो , दो दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं शामिल है | 

मिली एक जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही चोरी की घटना से आम जनता के साथ साथ पुलिस भी त्रस्त हो चुकी थी | क्योकि ये चोर बेहद शातिर किस्म के थे , और मौका पाते ही हाथ साफ़ कर देते थे | इसके चलते इन्हे पकड़ने के लिए पुलिस भी अटेकिंग मोड में आ गई और इनकी हरकतों को देखते हुए जिले के एसपी सृजित कुमार ने 10 सदस्यीय टीम का गठन कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी और टीम के सदस्यों ने हप्तेभर के भीतर चोरों की पतासाजी कर  राजेश यादव, दुर्गेश गौतम, कौशिक दास, सपन कापड़ी को धर दबोचा । कड़ाई से पूछताछ के बाद गिरफ्त में आये चोरों की कहानी सुन पुलिस भी सन्न रह गई | आरोपियों के पास से लगभग पांच लाख नकद व सोने व चांदी के सामान पुलिस ने बरामद किये है | पुलिस के मुतबिक नकदी समेत कुल 12 लाख के सामान है |