रायपुर | राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी का आज 9वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया | दीक्षांत समारोह में पास आउट 23 डीएसपी और 11 सब इंस्पेक्टर को डीआईजी नेहा चम्पावत ने गोपनियता की शपथ दिलाई | पुलिस अकादमी में कड़ी ट्रेनिंग के बाद अब फील्ड में जाकर नव प्रशिक्षु काम करेंगे | इस दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया समेत पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ से पहले परेड का निरीक्षण किया और इसके बाद नव प्रशिक्षुओं ने दीक्षांत परेड कर सलामी ली | इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिसमें पुलिस अकादमी में सीनियर ऑफिसर मेस और इंडोर प्रशिक्षण के लिए फारेंसिक साइंस लैब के अलावा आदर्श थाना खोलना शामिल है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफल प्रशिक्षण के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अपार सम्भावनाओं से अटा हुआ है । यहाँ सुरक्षा होगी तब राज्य का विकास होगा । पुलिस की ज़िम्मेदारी सबसे बड़ी है । बाहरी निवेशक तभी निवेश करेगी, जब यहाँ उन्हें सुरक्षा महसूस होगी । सुरक्षा के साथ ही विकास भी आपके कंधे पर टिका हुआ है । छत्तीसगढ़ की पुलिस बेहद सकारात्मक है । पुलिसबल में काम करने वालों के सामने कर्तव्य और परिवार के बीच संतुलन बनाना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आपमें नया करने की इच्छाशक्ति है। हम समाधान आपसे चाहते हैं । पुलिस की उपस्थिति ही कई बार समाधान बन जाता है । आपलोगों का सद्भावपूर्ण व्यवहार आधी समस्या का समाधान खुद ही कर देता है। ये आपका और आपके विभाग का सम्मान बढ़ाती है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस में शामिल लोग असाधारण और असामान्य जीवन जीते हैं । पुलिस के कारण ही हम घरों में सुरक्षित रहते हैं । नक्सलियों से लड़कर कई जवानों ने अपनी आहुति दी है । आप ऐसा नवाचार करें जिससे आम जनता को आप पर विश्वास बढ़े और अपराधियों को भय रहे | आप ने जो यहां सीखा है वो उपयोग में लाइए, आप फील्ड के जाए तो नई ऊर्जा आया संचार हो | उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए अपने कार्यस्थल पर पहुंचना बड़ी चुनौती होती है, पुलिस का व्यवहार बहुत मायने रखता है, नक्सल प्रभावित राज्य है इसलिये पुलिस का जोखिम और बढ़ जाता है, नक्सल मोर्चे पर बलिदान बेकार न जाये ये ध्यान रखना भी जरुरी, जो सीखा आपने उपयोग में लाइए |
चंदखुरी में आयोजित दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुलिस को हमेशा अपनी ज़िम्मेदारी का ख्याल होना चाहिए । उन्होंने कहा कि पुरे प्रदेश की खुशहाली का ज़िम्मा आप पर ही है । ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज आप इस काबिल हो गए हैं कि आने वाली चुनौतियों से लड़ सकते हैं । उन्होंने कहा कि आपको बधाई की आप पुलिस विभाग में हैं , सेना और पुलिस विभाग में सोचना, उसमें आना, बड़ी बात है । उन्होंने कहा कि पहली बार आईपीएस की बैठक में मैंने कहा था कि जनता के मन मे पुलिस के लिए सम्मान, और अपराधियों में भय हमारा सूत्र है । जनता का मित्र के होर्डिंग लगाने से ये नहीं होगा । जनता का सम्मान सबसे बड़ी उपलब्धि होगी । उन्होंने कहा कि हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है । सकारात्मक स्थितियों को आगे बढ़ाना है , नयी सोच के साथ नयी उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ना है ।