पुलिस को मिली सफलता , स्थायी समेत तीन नक्सली गिरफ्तार ।

0
11

   सुकमा में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है | स्थायी नक्सली समेत तीन नक्सली गिरफ्तार । कोंटा थानाक्षेत्र के उसकवाया इलाके में हुई गिरफ्तारी । तीनो नक्सली को गिरफ्तार कर  कर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । तीनो नक्सलियों पर आगजनी , IED लगाना , ग्रामीणों से मारपीट करना , अपहरण ,बैनर पोस्टर लगाना और पुलिस पर फायरिंग जैसी गंभीर घटना में शामिल थे । पुलिस नक्सलीओं को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया |  

इसके पहले सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ | मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया  | नक्सली का शव भी बरामद कर लिया |  वहीं जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुए और हथियार बरामद किए है | सुकमा में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है  |  इसी दौरान चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगलों में  कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई |