पुलिस को मिली सफलता , बड़ा सटोरिया गिरफ्तार | करोड़ों की सट्टा-पट्टी भी बरामद |

0
24

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है |  कई सालों से करोड़ों रुपए के सट्टे के ककरोबर का मुख्य सरगना रहे खाईवाल मनीष असरानी को आज कांकेर थाना पुलिस ने धर दबोचा है | आरोपी असरानी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है | इस दौरान पुलिस ने मनीष के पास से मोबाइल और नगदी रकम 1 लाख 16 हजार 760 रूपये व करोड़ों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद की है | फ़िलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है |