पुलिस को देख तालाब में कूदा युवक , सुबह तैरती मिली लाश |

0
26

धमतरी जिले के नगरी इलाके में तालाब में तैरते हुए एक युवक की लाश मिली है | बताया जा रहा है कि युवक जब जुआ खेल रहा था , सी दौरान पुलिस को देखकर युवक तालाब में कूद गया | जिसके बाद से युवक घर नहीं लौटा था आज युवक की लाश तालाब में तैरती हुई मिली | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुट गई है | 


हरदीभाठा के माता तालाब में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश तैरते हुए मिली। मृतक को बीते शनिवार को ताश खेलते समय पुलिस ने दौड़ाया था, जिसके बाद से वह घर ही नहीं लौटा। नगरी थाने का घेराव कर ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।


जानकारी के मुताबिक हरदीभाठा के माता तालाब किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे । इसमें गांव का 32 वर्षीय बुधराम मरकाम भी शामिल था । इस बीच अचानक नगरी और सिहावा थाना की संयुक्त पुलिस पार्टी ने वहां दबिश दी । पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे युवकों में भगदड़ मच गई । पुलिस की दहशत के चलते कुछ युवकों ने तालाब में छलांग भी लगा दिया । इस दौरान पुलिस ने  6 युवकों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई भी की  | तालाब में कूदने वाला बुधराम मरकाम अचानक गायब हो गया । रात में घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गांव में उसके दोस्तों से पूछताछ भी की, पता नहीं चला । इसके चार दिन बाद बुधवार को उसकी लाश उसी तालाब में तैरती नजर आई ।


प्रताड़ना का आरोप


परिजनों ने बुधराम की संदिग्ध मौत बताकर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है ।  बुधराम की संदिग्ध अवस्था में तालाब में लाश मिलने से परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर प्रताडऩा का आरोप लगाया है ।  सरपंच मुनेन्द्र ध्रुव ने मृतक की पत्नी गायत्री बाई परिजनों, ग्रामीणों को साथ लेकर नगरी थाने का घेराव कर दिया । जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने इसे हत्या का मामला बताकर सूक्ष्म जांच की मांग करने लगे । काफी देर तक ग्रामीणों का हुजूम थाने में लगा रहा, जिसे किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया ।