पुलिस कंट्रोल रूम में गुंडे-बदमाशों की परेड , गुंडे-बदमाशों को चेतावनी दी कि वे आपराधिक प्रवृत्तियां छोड़ दें |

0
24

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पुलिस कंट्रोल रूम में गुंडे-बदमाशों की परेड करवाई गई । इस दौरान स्थायी वारंटी, निगरानी बदमाश, गुंडा-बदमाश, अड्डेबाज, चाक़ूबाज़ और अपराध में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ की | पुलिस ने गुंडे-बदमाशों को चेतावनी भी दी कि वे आपराधिक प्रवृत्तियां छोड़ दें । 

            एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र के मार्गदर्शन और रायपुर पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक के साथ 33 थानों की टीम को शामिल थे |  अभियान में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे । पुलिस को इस स्पेशल चेकिंग में कई वैसे बदमाश को भी धर दबोचने में भी कामयाबी मिली, जो वर्षों से फरार चल रहे थे ।  इस अभियान में करीब 60 स्थाई वारंटों की तामिली अभी तक की गई है. इस अभियान में वर्षों से फरार 8o निगरानी, गुण्डा बदमाश पकड़े गये |  इसके अतिरिक्त अपना नाम, पता व आधार कार्ड नहीं दिखा पाने पर 70 संदेहियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया |  इनमें से 60 स्थाई वारटियों की सबंधित कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहीं 80 गुण्डे, निगरानी बदमाश व 70 संदेहियों पर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी |