बालाघाट | बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है | मुठभेड़ में पुलिस दो नक्सली को ढेर कर दिया है | जिसमे एक महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली है | घटना लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवारवाही पुजारी टोला की है । इसमें 9 जुलाई की रात्रि 11 बजे हूआ एँकाउंटर में पीपुल्स वार ग्रुप के 5 नक्सलियों के होने की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे | इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई | जिसमें दो नक्सली मारे गए जबकि तीन पुलिस भारी पड़ते देख घने जंगल में फरार हो गए । दोनों नक्सलियों पर आठ लाख इनाम घोषित था |
जानकरी के मुताबिक पलिस की मुखबिर से सुचना मिली थी कि नेवारवाही के पुजारी टोला मे कुछ नक्सली मौजद है | इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी की गई । रात्रि करीब 11 बजे जब दो नक्सली जिसमे एक 22 वर्षीय महिला एवं लगभग 30 वर्षीय पुरुष नक्सली मुठेभड़ में ढेर हो गए | वही अन्य घर मे छुपे नक्सली भागने मे सफल हो गए । पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से बंदूकें , 3 से ज्यादा मग्जीन सहित अन्य सामग्रियों को जप्त किया है । घटना की एसपी अभिषेक तिवारी ने पुष्टि की है।

