गरियाबंद के मिश्रा कॉलोनी इलाके पुलिस आरक्षक ने अपने ही सर्विस राइफल से पहले तो पत्नी की हत्या कर दी फिर खुद को गोली मार ख़ुदकुशी कर ली | घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है | आरक्षक ने यह कदम क्यों उठाया है यह अज्ञात है | बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी से गायब था, जिसके बाद पुलिस जवानों उसकी जानकारी लेने घर पहुंचे । घर के भीतर का नजारा देख पुलिस वालों के भी होश उड़ गए । फ़िलहाल पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है |
जानकारी ले अनुसार रमेश सेन गरियाबंद जिला पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है । सुबह रमेश को गार्ड ड्यूटी लगाई गई थी रमेश ड्यूटी कर थाने जाने के बजाय सर्विस राइफल को लेकर सीधे घर चला गया । रमेश शाम तक रिपोर्ट देने नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई । पतासाजी के लिए कुछ पुलिस जवानों को घर भेजा गया | घर का दरवाजा अंदर से बंद था तो पुलिस वाले दरवाजा खटखटाने लगे । बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिसकर्मियों को अनहोनी की आशंका हुई और वे दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे । भीतर का नजारा देखते ही उनके भी गले सुख गए । आरक्षक की पत्नी बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि रमेश खुद जमीन पर औंधे मुंह गिरा हुआ था ।