पुलिस अब चोरो की नहीं बल्कि बकरियों की करेगी तलाश |

0
10

बालोद जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है | जिसमे पुलिस चोरों को नहीं बल्कि चोरी हुई बकरियों की तलाश करेगी । मिली जानकारी के मुताबिक बालोद थाने में बकरे और बकरियों की चोरी और गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है । पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद गुम बकरियों की तलाश  में जुट गई है | दरअसल  23 मई को शिकारीपारा निवासी परदेशी राम यादव पिता स्व. दुकालू राम गणपति नगर व रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में बकरी चराने गया था । तभी उनकी  8 बकरी और 4 बकरे अचानक गायब हो गए ।   गायब बकरियों और बकरे तो आस-पास के क्षेत्रों में ढूंढा गया पर कहीं नहीं मिले । उन्होंने थाने में चोरी या गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है ।