राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है । उन्होने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद रमन सिंह सहित बीजेपी के कई नेताओं का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा । भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में मुद्दों पर बात नहीं की । मोदी सेना के नाम पर वोट मांगती रही । उनके पास कोई उपलब्धि नहीं बची, जिस पर वह जनता के पास जाकर वोट मांग सके । गुजरात में 26 सीट, मध्यप्रदेश में 29 सीट, राजस्थान में 23 सीट और छत्तीसगढ़ में 10 सीटें नहीं आने वाली । एनडीए डेढ़ सौ सीटों में सिमट जाएगी । देश मे यूपीए की सरकार आएगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी-अभी विधानसभा के चुनाव हुए है । राज्य सरकार ने जो काम किया है, उससे बहुसंख्यक मतदाता संतुष्ट है , लोग खुश हैं । इस वजह से लोगों ने मतदान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । उन्होने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं था । बीच में उनके संगठन प्रभारी जब आये थे तब कहा था कि 15 साल की उपलब्धि पर चर्चा मत करो बल्कि 60 दिनों के सरकार के कामकाज पर चर्चा करो । मुख्यमंत्री ने कहा कि नमक, चना को लेकर बीजेपी ने जो भ्रम फैलाया उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा । उन्होने कहा रमन सरकार ने नमक से मोबाइल तक में कमीशनखोरी की है । ये आदिवासी बेहतर ढंग से जानता और समझता है ।
छत्तीसगढ़ में जोरदार जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़े कद का संकेत देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 26 को अमेठी, रायबरेली जा रहा हूं । आज दिल्ली जा रहा हूं, केंद्रीय नेतृत्व से मिलूंगा । झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों से निमंत्रण है । उन्होने कहा पार्टी जहां-जहां के लिए आदेश देगी मैं वहां जाऊंगा ।
उधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में अपनी निर्णायक बढ़त को पार्टी ने तीसरे चरण के मतदान में भी कायम रखा । कांग्रेस की नकारात्मक व अमर्यादित राजनीति से मतदाताओं में आक्रोश था । इसके साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन माह के बदहाल शासन ने भी भाजपा के लिए अनुकूल माहौल बनाया । उन्होने कहा कि तीन माह में ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को अपना राजनीतिक चरित्र दिखा दिया है । प्रदेश की जनता देश के जन-जन की भावनाओं के साथ है और प्रदेश की जनता ने राष्ट्र के सम्मान, स्वाभिमान, विकास और आम जनता की बेहतरी के लिए मोदी जी के नेतृत्व में देश की सरकार बनाने भाजपा को समर्थन दिया है।