उपेंद्र डनसेना रायगढ़
रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश पर अब रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के पुराने राशनकार्ड धारियों को नया राशन कार्ड देने के लिए शुरूआत की गई है | इस प्रक्रिया के लिए पूरे नगर निगम के 48 वार्डो में कैंप लगाकर हितग्राहियों से जानकारी ली जा रही है | ताकि उनके कार्ड समय पर नवनीकरण हो और गड़बडी न हो ।
लंबे समय से रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में पुराने राशनकार्ड धारियों की संख्या को लेकर असमंजस की स्थिति थी । साथ ही साथ फर्जी कार्डधारियों से राशन की अफरा-तफरी भी बडे पैमाने पर हो रही थी । लेकिन सरकार बदलते ही राशनकार्ड के नवनीकरण के लिए जोरशोर से पहल की जा रही है और इससे फर्जी राशनकार्डधारियों की भी पहचान हो सकेगी ।
राशनकार्ड के नवनीकरण में कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरा सहयोग दे रहे हैं और वे इस बात को मान रहे हैं कि नए राशनकार्ड बनने से फर्जी राशनकार्ड धारियों की पहचान हो रही है | चूंकि इनके चलते कई पात्र हितग्राही सस्ते अनाज का लाभ नही उठा पा रहे थे और अब सत्यापन के बाद नवनीकरण होनें से राहत मिलेगी । वहीं नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल का भी कहना है कि निगम के सभी 48 वार्डो में कैंप लगाकर राशनकार्ड का सत्यापन करने के बाद उनका नवनीकरण किया जा रहा है | जिनकी संख्या लगभग 18 हजार से भी ऊपर है ।
