उपेंद्र डनसेना रायगढ़ /
रायगढ़ जिले में खरसिया के रामझरिया स्थित ईको पार्क में पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों, शिक्षकों और पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया | घटना की सूचना तत्काल ही भूपदेवपुर पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को स्कूली बस में बिठाया गया । इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि गंभीर रुप से घायल बच्चों और शिक्षकों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक, खरसिया विकासखंड के इको पार्क राम झरना में घरघोड़ा के भेंगारी मीडिल स्कूल के शिक्षक और स्टॉफ 56 बच्चों के साथ बस में सवार होकर भूपदेवपुर के रामझरना पिकनिकन मनाने आए थे । रामझरना के अंदर झरना के पास खाना बना रहे थे । जिसके चलते धुआं होने लगा और पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने निकलकर हमला कर दिया । मधुमक्खियों के हमले के दौरान पर्यटकों के बीच अफरा-तफरी मच गई । पुलिस ने बताया कि स्कूल का हेडमास्टर मुकुंद गुप्ता मधुमक्खियों के हमले नहीं नहीं बच पाया और वहीं पर गिर गया । ऐसे में मधुमक्खियों के झुंड उस पर टूट पड़े । हेडमास्टर को मच्छरदानी डाल कर उसे बाहर निकाला गया ।