
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। कबाड़ चोरो के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान को अब कामयाबी मिलनी शुरू हो गई है । इसी कड़ी में जिला एसपीजेएस मीणा के निर्देशन व एएसपी यू उदय किरण के मार्गदर्शन, कटघोरा एसडीओपी पंकज पटेल और दर्री सीएसपी के एल सिन्हा के प्रयासों से कटघोरा थाना प्रभारी रघुनन्दन शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने कबाड़ से भरा एक पिकअप (CG 12 S 3703) को जब्त किया है । जब्त किए गये पिकअप से प्लांट से काटा हुआ तांबा, सर्विस केबल, वायर, बैटरी, पाइप, एक रोलर, 105 नल व बड़ी मात्रा में तांबा व सिल्वर शामिल है । इसके अलावा लोहे का पाइप 16 नग, 10 नग छोटे कटिंग पाइप भी बरामद किए गए है । जब्त किए गये कबाड़ की बाजार कीमत करीब 2 लाख 5 हजार रूपये बताई जा रही है ।
अवैध कबाड़ की तस्करी के आरोप में कटघोरा पुलिस ने छुरी में रहने वाले विजय साहू , पुष्पेंद्र साहू पिकअप ,ड्राइवर बंधु लाल गाडा व राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है । सभी के खिलाफ भादवि की धारा 395, 412 के तहत मामला कायम किया गया है ।
वही बालको नगर पुलिस ने रिस्दा निवासी दिनेश साहू जो कबाड़ का काम करता है से, बालाजी पेट्रोल पम्प रिस्दा के पास से स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 12 S 1335 में 3560 किलो लोहा का कबाड़ बरामद किया। पुलिस ने जब कबाड़ मालिक से पूछा और जब्त लोहे का रशीद मांगा तो पहले वह पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगा,बाद में पुलिस के समक्ष टूट गया और अवैध कबाड़ का काम करना स्वीकार किया । उसने पुलिस को बताया की वह कबाड़ का काम करता है । बाहर बेचने का काम करता है । बहरहाल पुलिस ने जब्त कबाड़ की कीमत करीब 50 हजार बताया है । वही पकड़े गए आरोपी दिनेश के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है ।