पिकअप ने कार को मारी जोरदार टक्कर , पति-पत्नी की मौत , दो गंभीर |

0
13

बलौदाबाजार में पिकअप ने कार में सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी | कार में चार लोग सावर थे | टक्कर इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड गए | वही कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कार्य गया | जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है | 


बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार निवासी जोगेंद्र सोनी अपनी पत्नी गीता सोनी, बेटी आयुषी सोनी और नुपुर सोनी के साथ बीती रात 10,30 बजे रायपुर से अपने घर बलौदाबाजार अपने कार से वापस जा रहे थे । इसी दौरान पलारी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कुसमी के पास बलौदाबाजार की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पति-पत्नी की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहींं दोनो बहने और पिकअप चालक को गंभीर चोट आई है । पिकअप नदकिशोर शर्मा भिलाई निवासी चला रहा था । फिलहाल पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है |