छत्तीसगढ़ के बीजापुर के एनएच 63 में नेलसनार इलाके में बीती रात बरातियों से भरी पिकअप वाहन सामने से आ रही दूसरे पिकअप वाहन से जा भिड़ी | मौके पर ही 5 बरातियों की मौत हो गई जबकि 37 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हुये है | सभी घायलों का इलाज भैरमगढ़ अस्पताल में जारी है,गम्भीर रूप से घायलों को दन्तेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है | बताया जा रहा है कि बराती दंतेवाड़ा के आरनपारा से भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के टिंटोड़ी लौट रहे थे |
बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे । जहां तेज रफ्तार पिकअप सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई | टकराने से पिकअप के परखच्चे उजड़ गए | हादसे में घायल लोगो को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया । वहीं घटनास्थल पर देर रात विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पहुंचकर घायलों एवं पीड़ितों का हाल जाना । देर रात हुए इस हादसे में कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, लिहाजा बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है |
झीरम घाटी में सीमेंट भरी ट्रक पलटी, 5 की मौत
उधर झीरम घाटी में सीमेंट से भरी ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया | हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई ,जबकि ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
पुलिस के अनुसार जगदलपुर से सीमेंट लोड कर ट्रक सुकमा के लिए रवाना हुआ था । दरभा झीरम घाटी में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया | ट्रक में क्षमता से अधिक सीमेंट लोड किये जाने की बात भी सामने आ रही है । कहा जा रहा है कि अत्यधिक सीमेंट लोड होने के चलते ही ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है । पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट गयी है ।