
महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना करीब शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है।
पालघर जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में पांच मजदूर काम कर रहे थे। धातु और एसिड के मिश्रण से हुई रासायनिक प्रतिक्रिया इतनी तीव्र थी कि अचानक धमाका हो गया।
इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, दो अन्य मजदूर जो धमाके से थोड़ी दूरी पर मौजूद थे, उन्हें हल्की चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।